राँची :आज सुबह बोकारो गोलियों की गूंज से दहल उठा. सेक्टर 9 के हटिया मोड़ पर बाइक सवार अपराधियों ने 8 बजे के क़रीब शंकर रवानी के ऊपर फ़ाइरिंग कर मौत के घाट उतर दिया. गोली लगने के बाद शंकर रवानी कि घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
बताया जाता हैं कि सुबह सुबह जब शंकर रवानी बसंती मोड़ स्थित वॉशिंग सेंटर पर गाड़ी वश करवा रहा था . इसी दौरान बाइक और कार से आए अपराधियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी के दौरान एक गोली उनके सर पर और चार के क़रीब गोली उनके जांग पर लगी हैं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहाँ से फ़रार हो गए. आनन फ़ानन में शंकर को बिजीएच हॉस्पिटल ले ज़ाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोसित किया.इस घटना से क्षेत्र में दहसत का महोल हैं.