L19 DESK : बोकारो के सेक्टर-6 के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. शव पांडे पुल के पास से मिला है. शव मिलने के तुरंत बाद इसकी सूचना सेक्टर 6 थाना की पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
युवक के हाथ में बना है टैटू
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल यह जानकारी मिली है कि मृतक के हाथ पर टैटू है और उसके जेब से कुछ कागज भी हैं. पुलिस इन्हीं दो चीजों को आधार बनाकर मृतक की पहचान करने में जुट गई है.
वहीं, इस पूरे मामले पर सेक्टर-6 थाना के एएसआई पप्पू कुमार ने जानकारी दिया कि हम इस मामले की कई तरह से जांच कर रहे हैं. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मृतक कहां का है, इसके साथ ही हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं उसकी हत्या तो नहीं की गई या उसकी जान ठंड अथवा गिरने की वजह से तो नहीं हुई. बहरहाल, खबर लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चल पाया था लेकिन पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद और चीजें साफ हो जाएगी.