L19/Ranchi : रांची नगर निगम की बोर्ड बैठक में 2023-24 का बजट पारित कर लिया गया है। नगर निगम मुख्यालय में आयोजित बोर्ड बैठक में 2801 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। बोर्ड की बैठक में आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस बनाने की घोषणा की गयी। नगर निगम पार्षदों ने अप्रैल माह में समाप्त हो रहे कार्यकाल को देखते हुए एक्सटेंशन की मांग की। पार्षदों का कहना था कि काम करने के लिए छह महीने के कार्यकाल का विस्तार होना जरूरी है।
बैठक के दौरान हो-हंगामा भी हुआ। पार्षदों ने पुरानी और प्रचलित योजनाओं को लागू करने की मांग कर बवाल मचाया। पार्षदों ने कहा कि पिछले वर्ष नगर निगम की ओर से स्कूल खोलने की घोषणा की गयी थी, जिस पर अब तक अमल नहीं हुआ। नगर निगम की तरफ से अस्पताल खोलने की घोषणा भी की गयी थी, इसे बजट में शामिल भी किया गया, पर योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका।
बैठक के बाद मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से नगर निगम और स्थानीय निकायों का चुनाव फंसा हुआ है। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सरकार की तरफ से किसी तरह का फैसला नहीं लिया जाना ही अनिश्चितता का कारण है। वक्त पर चुनाव कराने के प्रति हेमंत सोरेन सरकार की कोई प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार चुनाव नहीं करा सकती है, तो पार्षदों को छह महीने का एक्सटेंशन दिया जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव की मांग सरकार के सामने पूरजोर तरीके से रखा जायेगा।