L19/Latehar : अमन साव गिरोह के गुर्गों की तरफ से मारी गयी गोली के बाद लातेहार के कोयला कारोबारी सह भाजपा नेता और जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू की मौत हो गई है। रांची के मेडिका अस्पताल में सोमवार को तड़के उन्होंने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। 12 अप्रैल को हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल राजेंद्र साहू का इलाज रांची के मेदिका अस्पताल में चल रहा था। उनकी मौत की खबर फैलते ही उनके समर्थकों ने बालूमाथ थाना चौक, मुरपा मोड, टमटमटोला, ओवरब्रिज, बालूमाथ रेलवे साइडिंग समेत कई स्थानों पर सुबह 5 बजे से सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर बालूमथ, बारियातू, हेरहंज, लातेहार, चतरा समेत कई स्थानों से भारी संख्या में उनके समर्थक बालूमाथ पहुंचकर थाना चौक के सामने धरना पर बैठ गए।
जाम की सूचना पाकर लातेहार एसपी अंजनी अंजन दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। जाम कर रहे लोगों ने लातेहार एसपी अंजनी अंजन से मिलकर एक पांच सूत्री मांग पत्र सौपा। इसमें हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत कठोर से कठोर सजा देने की मांग की, जिसमें इस हत्याकांड का सीबीआई जांच करने, परिजनों को सुरक्षा देने, राजेंद्र प्रसाद साहू को शहीद का दर्जा देते हुए मुख्य चौराहे पर प्रतिमा स्थापित करने, बालूमाथ में संदिग्ध लोगों की नजर रखने हेतु सभी गृहस्वामियों को किराएदार पर रखने से पूर्व थाना में सत्यापन कराने की मांग शामिल है।
मांग पत्र सौंपने के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि घटना की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन कर लिया गया है, जिसका नेतृत्व एसडीपीओ बालूमाथ कर रहे है। अभी हमने काफी सफलता पा ली है, शीघ्र ही सारे घटना का उद्वेदन कर लिया जाएगा। उन्होंने जाम स्थल पर पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना में शामिल शूटर साजिशकर्ता एवं संरक्षण कर्ता कोई भी हो उसको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।