L19/Ranchi : झारखंड DGP अजय कुमार सिंह से भाजपा प्रदेश के नेता ने पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को मुलाकात की। उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने की। बता दे DGP से भाजपा नेता राजेंद्र साहू के हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की । साथ ही राज्य में बढ़ते अपराध पर अविलंब रोक लगाने की भी अपील की। इस संबंध में डीजीपी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन देते हुए कहा कि राज्य में बढ़ते गैंगवार, अपराध, हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाओं से राज्यवासी काफी दहशत में है। राज्य में अपराधियों का साम्राज्य स्थापित हो चुका है। अपराधी जब चाहें,जहां चाहें किसी की भी बेधड़क हत्या करने में सफल हो रहे हैं. गांवों से लेकर राजधानी रांची तक में ऐसे हालात हैं। चतरा, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग और रांची का कोयलांचल क्षेत्र अपराधियों, शूटरों का अड्डा बन चुका है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को राजनीतिक दबाव से ऊपर उठकर त्वरित कारवाई करना चाहिए।
बता दे इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में विधायक नवीन जायसवाल, समरी लाल, पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, मुनेश्वर साहू (प्रदेश मंत्री), शिवपूजन पाठक (प्रदेश मीडिया प्रभारी), प्रतुल शाहदेव (प्रवक्ता), योगेंद्र प्रताप सिंह (प्रदेश सह मीडिया प्रभारी), जनार्दन पासवान और प्रकाश राम (पूर्व विधायक) तथा सुनील साहू (जिला महामंत्री) भी शामिल रहे।