L19/Bokaro : बोकारो एसपी के द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने 15 अप्रैल की रात्रि सेक्टर चार स्थित कौजी स्वीट्स में 9 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अपराधियों को देसी कार्बाइन, देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने हत्याकांड में फरार चल रहे कौशल बिहारी उसके सहयोगी गौरव तिवारी, अमित महली और जमीन कारोबारी आशुतोष गौतम उर्फ़ बबलू किलो को गिरफ्तार किया है।
बोकारो एसपी चंदन कुमार झा की माने तो जमीन कारोबारी आशुतोष गौतम कारोबार में वर्चस्व कायम करने के लिए फरार अभियुक्त कौशल बिहारी के साथ मिलकर बोकारो में अपराधियों का नया गैंग बनाना चाह रहा था। एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि अपराधी कौशल बिहारी शहर में रंगदारी वसूलने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देने का काम किया था और इसके सहयोगी गौरव तिवारी ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए कोजी स्वीट्स के मालिक से 10 लाख की रंगदारी की मांग की थी।
एसपी चंदन झा ने बताया कि कौशल बिहारी बीएस सिटी थाना क्षेत्र में हुए राजकुमार सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी है और वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। एसपी चंदन झा ने बताया कि 15 अप्रैल की रात कौशल बिहारी अपने अन्य पांच सहयोगियों के साथ सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के कोजी स्वीट्स के पास बाइक से पहुंचा और कार्बाइन से 9 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था।