
L19 DESK : केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा में ट्वीट करके सूचित किया कि झारखंड के युवाओं की रोजगार नीति को लेकर राज्य सरकार की असमंजस नीति के कारण झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा आहूत 10 और 11 जून को दो दिवसीय झारखंड बंद के कारण 10 जून को खूंटी कुंजला मैदान में होनेवाली विशाल जनसभा स्थगित कर दी गयी है। इसकी अगली तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी।
