L19 DESK : गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में लगभग 3:00 बजे बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार यहां पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में भीषण आग लग गई। जिसमें 5 जवानों के शहीद होने की खबर है। हालांकि शुरुआत में इस हादसे को दुर्घटना बताया जा रहा था लेकिन जांच के बाद सामने आया कि आतंकियों ने सेना के इस वाहन पर हमला किया था। हादसे के समय इस वाहन में लगभग 8 जवान मौजूद थे, जिनमें से अभी तक 5 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आया है।
बताया जा रहा है कि वाहन में कुछ सामान था अचानक ट्रक में आग लग जाती है और देखते ही देखते आज बड़ जातीहै। घटना के समय वाहन में मौजूद जवान इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे के बाद जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। इस हादसे के बाद सेना ने लोगों से इस हादसे से जुड़े फोटो और वीडियो न शेयर करने की अपील की है। हादसे के बाद घटनास्थल पर उच्च अधिकारी मौजूद हैं और जांच की जा रही है।
हादसे में शहीद हुए जवानों की संख्या को लेकर भी आर्मी की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सेना के वाहन में आग लगी है। वहीं आसपास के लोग आग देखकर मौके पर पहुंचते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले स्थानीय लोगों ने सेना की मदद की। घायल जवानों का इलाज चल रहा है।
सेना ने एक बयान में कहा है कि घटना में शहीद होने वाले जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे तथा इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे। थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इस घटना के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई घटना से दुखी हूं, जहां एक वाहन में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई।