रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पाण्ड्या उपकप्तान बने रहेंगे, रिजर्व विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में संजू सैमसन शामिल
L19/DESK : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए सोमवार यानी के 21 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कई देशों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी थी और अब भारतीय बोर्ड ने भी अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान रोहित शर्मा वीडियो कांफ़्रेस के जरिए टीम चयन की बैठक में मौजूद थे। टीम चयन की बैठक में इस बार खास तौर पर कोच राहुल द्रविड़ को बुलाया गया था। बताते चलें कि राहुल द्रविड इससे पहले तक टीम के कोच सिलेक्शन मीटिंग का हिस्सा नहीं होते थे। चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर समेत सभी सेलेक्टर्स मीटिंग में उपस्थित थे। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट हैं और उनकी टीम में वापसी हुई हैं वहीं कुलदीप यादव एकमात्र कलाई के स्पिनर हैं साथ ही तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया है।
इससे पहले उमीद जताई जा रही थी कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के आने के बाद भी ईशान किशन को नहीं लिया जाएगा,परंतु ईशान किशन को भी टीम में लिया गया है। उधर उम्मीद की जा रही थी तिलक वर्मा को टीम में मौका दिया जाएगा और चयनकर्ताओं ने उन पर भी भरोसा जताया और उसको टीम में लिया गया है। हालांकि केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इसलिए संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौ र पर टीम में जगह मिली है।
ऐसा माना जा रहा था की ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से उपकप्तानी छीन ली जाएगी और जसप्रीत बुमराह को ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, लेकिन अजित अगरकर ने पांड्या के साथ जाने का फैसला किया है। एशिया कप 2023 के लिए पांड्या को उपकप्तान बनाए रखने का फैसला किया गया है।
एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा रिजर्व खिलाड़ी: संजू सैमसन (विकेटकीपर)।