L19 DESK : दुमका जिले के बासुकीनाथ धाम उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने दूसरी सोमवारी को लेकर संपूर्ण मेला क्षेत्र एवं रुट लाइन का देर रात्रि में निरीक्षण किया।सर्व प्रथम उपायुक्त ने प्रशासनिक भवन के सभागार में मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की एवं श्रद्धालुओं के सुरक्षा एवं सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलार्पण करते हैं। सोमवार को श्रद्धालु अर्घा के माध्यम से बाबा का जलार्पण करेंगे इस हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए ताकि अधिक देर श्रद्धालुओं को कतार में खड़ा नहीं रहना पड़े इसका विशेष ध्यान सुरक्षा बल एवं प्रतिनियुक्त अधिकारियों के द्वारा रखी जाए।
भीड़ कम हो या अधिक ड्यूटी पर रिलेक्स न करें
उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने सभी चेक प्वाईन्ट का निरीक्षण किया।मेला में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को उपायुक्त ने निर्देष दिया कि भीड़ कम हो या अधिक अपने ड्यूटी को रिलेक्स न करें। शरीर से नहीं बल्कि पूरे मन से मेला में उपस्थित रहें।कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या कब बढ़ जाय इस बात का पूर्वानुमान लगाना कठिन है। उन्होंने पुलिस एवं सिविल अधिकारियों से कहा कि हर पल केवल शरीर से नहीं बल्कि पूरे मन से मेला में उपस्थित रहें एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखे।