झारखंड के 47 प्रवासी मजदूर दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे हुए हैं. वो राज्य सरकार से अपने सकुशल वापसी के लिए गुहार कर रह हैं. इसी बीच आज यानी 10 दिसंबर, 2024 को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने विदेश मंत्रालय, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंदीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को पत्र लिखकर उनके वतन वापसी की मांग की है.
दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे हैं प्रवासी मजदूर
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में झारखंड के 47 प्रवासी श्रमिक फंसे हुए हैं. उनके सकुशल वतन वापसी के लिए कई नेताओं ने सरकार से पत्र के माध्यम से मांग की है. इसी कड़ी में आज एक और नाम बगोदर विधायक नागेंद्र महतो का भी जुड़ गया है. नागेंद्र महतो ने वतन वापसी के साथ-साथ बगोदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम खेतको निवासी प्रवासी श्रमिक हीरामन महतो का शव की ससम्मान वापसी कराने की भी मांग की है.
झारखंड में चल रहा है विधानसभा का सत्र
छठी झारखंड विधानसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है. आज विधानसभा अध्यक्ष का चयन हुआ, सर्वसम्मति से नाला विधायक रबींद्रनाथ महतो को दोबारा विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया. यह सत्र 9 दिसंबर से शुरू हुआ है और आगामी 12 दिसंबर तक चलेगा.