L19/Ranchi : राजधानी के बरियातू रोड स्थित रामेश्वरम में सेना के कब्जे वाली जिस जमीन की खरीद-बिक्री की जांच ईडी कर रही है, उसकी गलत रिपोर्ट बड़गाई अंचल के अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने दी। अंचल अधिकारी ने यह लिख दिया कि खाता नंबर 37 की जमीन पर प्रदीप बागची का पहला दावा बनता है। तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन को 25 सितंबर 2021 को भेजी गयी जांच रिपोर्ट में बड़गाईं सीओ मनोज कुमार ने यह स्पष्ट रूप से यह बातें लीखी थीं।
बड़गाईं सीओ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदीप बागची के पूर्वजों ने वर्ष 1932 में डीड संख्या 4369 के माध्यम से यह भूमि मूल रैयतों से खरीदी है। जमीन के निबंधन को लेकर तैयार किये गये जिस डीड संख्या 4369 का जिक्र किया जा रहा है, वह कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस का है। प्रदीप बागची को बड़गाईं सीओ ने सेना के कब्जे वाली भूमि का पहला दावेदार तो बता दिया। अपनी रिपोर्ट में अंचल अधिकारी ने यह नहीं लिखा है कि प्रदीप बागची के पूर्वजों ने किस रैयत से उक्त जमीन की खरीदारी की है, शायद यही वजह है कि जब प्रदीप बागची यह जमीन बेचने पहुंच गये थे।
तत्कालीन रजिस्ट्रार घासीराम पिंगुआ ने निबंधित दस्तावेज (डीड) पर स्पष्ट रूप से यह लिख दिया कि “उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी को संबोधित अंचल अधिकारी बड़गाईं के ज्ञापांक -847 (2 ) (25/9/2021) के अलोक में निबंधन किया गया” है। सेना के कब्जेवाली जिस भूमि को लेकर ईडी ने झारखंड समेत तीन राज्यों में छापेमारी की और जांच कर रही है, उसकी खरीद-बिक्री का खेल 2020 के अंतिम महीनों में ही लिखी गई थी। पूरी बिसात बिछाकर तैयार हुई, तो एक ही दिन में 4 एकड़ 55 डिसमिल जमीन की बिक्री कर दी गयी।
जमीन खरीदने वाले ने स्टांप ड्यूटी के रूप में कुल 83 लाख 3 हजार 368 रुपये दिये गये, सरकार को इस रजिस्ट्री के लिए फीस के रूप में 62 लाख 34 हजार 460 रुपये मिले। यानि कुल करीब एक करोड़ पैंतालीस लाख रुपये से ज्यादा पैसे सिर्फ इस जमीन की रजिस्ट्री के लिए स्टांप और फीस के रूप में भुगतान किया गया। जगत बंधु टी एस्टेट ने ये रकम चुकाई, क्योंकि इस बेशकीमती जमीन की सरकारी दर से निर्धारित कीमत करीब 4 लाख 55 हजार रुपये प्रति डिसमील है. लेकिन पूरे भूखंड (4.55) एकड़ का सौदा मात्र 7 करोड़ रुपये में दिखाया गया।
फिलहाल सेना के कब्जे वाली भूमि और चेशायर होम रोड के खाता नंबर 37 की जमीन की खरीद बिक्री की जांच ईडी कर रही है। अब तक इस पूरे मामले में ईडी ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जमीन कारोबारी प्रदीप बागची, हल्का कर्मचारी भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं। ईडी गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों से लगतार पूछताछ कर रही है।अब तक की पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। सोमवार को तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन से भी होगी पूछताछ। उन्हें 24 अप्रैल को पूछताछ के लिए दुबारा समन कर रांची कार्यालय बुलाया गया है।