L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई महागंठबंधन की बैठक में लिया गया फैसला 17 अगस्त को डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर झामुमो-कांग्रेस-राजद गंठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी अपना परचा दाखिल करेंगी। मुख्यमंत्री आवास में शनिवार को महागंठबंधन की बैठक में स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाये जाने का निर्णय लिया गया।
स्वर्गीय जगरनाथ महतो के कई सपनों को पूरा करना है: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में हुई बैठक में स्वर्गीय जगरनाथ महतो के सपनों को पूरा करने और उनके सम्मान को लेकर बेबी देवी को कैंडिडेट बनाने पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी भी स्वर्गीय जगरनाथ महतो के कई सपनों को पूरा किया जाना है। इसलिए विधानसभा उप चुनाव में महागंठबंधन के सभी सहयोगी दल बेबी देवी की जीत सुनिश्चित कराने की दिशा में सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी सहयोगी दलों के लोगों से नामांकन के दिन उपस्थित रहने की अपील भी की। बैठक में बेबी देवी के नाम की औपचारिक घोषणा की गयी। बेबी देवी राज्य मंत्रिमंडल में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मंत्री हैं।
कांग्रेस और राजद ने भी बेबी देवी को उम्मीदवार बनाये जाने पर सहमति जतायी
बैठक के बाद राज्य के खेल मंत्री हफीजुल अंसारी ने घोषणा कि की महागंठबंधन दल की प्रत्याशी गुरुवार 17 अगस्त को अपना नामांकन पत्र भरेंगी। उन्होंने कहा कि बेबी देवी रिकार्डतोड़ मतों से जीत दर्ज करेंगी। भाजपा और आजसू के संयुक्त प्रत्याशी को उप चुनाव में करारी हार मिलेगी। उधर झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा कि झामुमो ही नहीं, कांग्रेस और राजद ने भी बेबी देवी को उम्मीदवार बनाये जाने पर सहमति जतायी है। उनकी जीत तय है। बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, विधायक दीपीका पांडेय सिंह, सरफराज अहमद, प्रदीप यादव, बेबी देवी के पुत्र अखिलेश कुमार महतो समेत अन्य गणमान्य विधायक और सहयोगी दलों के नेता मौजूद थे।