L19/DESK : राजधानी रांची और गोड्डा मे ईडी ने मंगलवार को कई ठिकानों पर छापेमारी की,जिनमे प्रमुख रूप से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के ठिकाने शामिल हैं,वही एक जगह से ईडी को 60 लाख रुपये भी प्राप्त हुए हैं। अब इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा के नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। मरांडी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को गहरे कुएं में गिरा चुके हैं,साथ ही हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार पर चुप्पी साध लेने का आरोप लगाया है,वही यह भी कहा कि कई नौकरशाह भी इसकी जद में आएंगे।
बाबूलाल ने अपनी ट्वीट में कहा कि झारखंड में लूटतंत्र चल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक्सीडेंटल राजकुमार कहते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी निगरानी में झारखंड में बिचौलियों और माफियाओं की समानांतर सरकार चल रही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड को बहुत गहरे कुएं में गिराया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी झारखंड की बर्बादी का इतिहास लिखा जाएगा तो उनका नाम सबसे ऊपर होगा। ईडी की कार्रवाई का जिक्र करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिवकुमार राजधानी रांची का एक अरबपति चर्चित नाम है। इंजीनियर की नौकरी से स्वैच्छिक अवकाश लेकर बिल्डर, ठेकेदार और जमीन कारोबारी तक बन जाने वाले इस व्यक्ति के ठिकानों पर ईडी के छापे के बाद सत्ता और नौकरशाही के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोग बता रहे हैं कि कुछ भ्रष्ट नौकरशाहों से मिलकर बेहिसाब कमाई करने वाले इस व्यक्ति के कारनामों की जांच आगे बढ़ेगी तो कई नामी नौकरशाह जेल जाएंगे।