L19 DESK : बोकारो में BSL के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के लोगों पर CISF जवान के द्वारा लाठीचार्ज किया गया था, जिसमें विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रेम महतो नामक युवक की मौत हो गई थी. मौत के बाद बोकारो बंद बुलाया गया था. वहीं, आज यानी 10 मार्च को झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी प्रेम महतो के घर पहुंचे तथा परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की. वहीं, उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी भी ली.
सोशल मीडिया पर बाबूलाल मरांडी ने क्या लिखा
दिवंगत प्रेम महतो के परिजनों से मुलाकात करने के बाद बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा “विगत दिनों में बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर हुए लाठीचार्ज के दौरान नावाडीह प्रखंड के धावाटांड़ गांव निवासी प्रेम कुमार महतो जी की दुखद मृत्यु हो गई थी. आज उनके आवास पर जाकर शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की और घटना की विस्तृत जानकारी ली.”
विगत दिनों में बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर हुए लाठीचार्ज के दौरान नावाडीह प्रखंड के धावाटांड़ गांव निवासी प्रेम कुमार महतो जी की दुखद मृत्यु हो गई थी।
आज उनके आवास पर जाकर शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की और घटना की विस्तृत जानकारी ली।… pic.twitter.com/AKkDW12EhV
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 10, 2025
4 अप्रैल को हुई थी प्रेम महतो की मौत
आपको बता दें कि BSL के बाहर विस्थापित अप्रेंटिस संघ के लोग प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान 4 अप्रैल को सीआईएसएफ ने विस्थापितों पर लाठीचार्ज कर दिया था. जिसमें प्रेम महतो की मौत हो गई थी.