L19 DESK : राजस्थान में भाजपा की भारी मतों से जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के चेहरे की चर्चा तेज हो गयी है। अब तक बाबा बालकनाथ की चर्चायें सियासी गलियारों में खूब थीं, मगर अब वह इस रेस से बाहर होते नजर आ रहे हैं। हाल के दिनों में उन्होंने एक्स प्लैटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।”
उनके इस पोस्ट के बाद से कयास लगाया जा रहा है कि वह सीएम की रेस से बाहर हो गये हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। बता दें कि बाबा बालकनाथ ने तिजारा विधानसभा सीट से जनता का प्यार हासिल किया है।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बीजेपी में मंथन जारी है। कल .यानि 10 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक के बाद सीएम के चेहरे का खुलासा हो सकता है। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि बाबा बालकनाथ को अभी और अनुभव प्राप्त करने के लिये कहा जाये।
बाबा बालकनाथ को छोड़ दें तो इस वक्त सीएम के चेहरे के लिये राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के नाम की चर्चाएं भी खूब हैं। कहा जा रहा है कि एक बार फिर से वह सीएम की कुर्सी पर काबिज हो सकती हैं। वह बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा हैं। इसके साथ ही सीएम पद की प्रबल दावेदार भी मानी जाती हैं। वह अब तक 5 बार सांसद रह चुकी हैं। इस बाद विधानसभा चुनाव जीतकर वह छठी बार विधायक बनी हैं।
वसुंधरा राजे के अलावा फिलहाल दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीपी जोशी और ओम माथुर भी इस रेस का हिस्सा हैं।