L19 DESK : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम और निर्णायक मुकाबला कल यानी 3 जनवरी से शुरू होगा. उससे पहले नए साल के मौके पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बुमराह को लेकर एक कानून बनाने का सुझाव दिया. पीएम ने हंसी मजाक में एक कानून बनाने का सुझाव दिया है, जिसके तहत भारतीय तेज गेंदबाज को घरेलू टीम के खिलाफ ‘बाएं हाथ से या एक कदम चलकर’ गेंदबाजी करनी होगी.
आपको बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के चार मुकाबलों में अभी तक बुमराह ने 30 विकेट अकेले झटके हैं. हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से इस सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में पीछे है. वहीं, भारत अपना निर्णायक और सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में शुक्रवार से खेलेगा, बुमराह इस मैच में भी मुख्य हथियार साबित हो सकते हैं. नए साल के मौके पर दोनों टीमों से मुलाकात के दौरान ऑस्ट्रलिया के पीएम अल्बानीज ने बुमराह की जमकर तारीफ की. भारतीय टीम की ओर से मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बात की.
बुमराह ‘907 रेटिंग‘ अंक वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
आपको जानकर खुशी होगी कि आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में 907 रेटिंग अंक का आंकड़ा छूकर नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया. बुमराह ने हाल में संन्यास लेने वाले स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2016 में 904 अंकों की अपनी सर्वोच्च रेटिंग हासिल की थी. बुमराह ने हाल में अश्विन की बराबरी की थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर वह नया भारतीय रिकार्ड बनाने में सफल रहे.