L19/Ranchi : रांची पुलिस ने मोरहाबादी के चिरौंदी में हुए डबल मर्डर कांड का खुलासा करते हुए रांची जूस सेंटर के मालिक अशोक कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता को बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। अशोक कुमार गुप्ता ने दुशमनी के बाबत जूस सेंटर के मालिक मुकेश साव और उनके स्टाफ रोहन को 11 अगस्त की देर शाम गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक किशौर कौशल ने एक एसआइटी टीम का गठन कर आरोपियों की धड़-पकड़ का काम तेज कर दिया था।
सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अशोक गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता और एक अन्य की गिरफ्तारी की गयी है। इनके पास से एक देशी पिस्टल, 14 गोलियां, हत्याकांड में उपयोग में लाया गया बाइक भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बाइक छिपानेवाले विजय उरांव को भी पकड़ा है। रांची पुलिस की जांच में डबल मर्डर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रांची जूस सेंटर के मालिक धर्मेंद्र और अशोक ने मुकेश कुमार के जूस के बढ़ते कारोबार से परेशान होकर दोनों की हत्या करा दी।
जानकारी के अनुसार, मुकेश साव ने मोरहाबादी में तीन जूस सेंटर खोल रखा था और वह चौथे जूस सेंटर खोलने की तैयारी में था. इससे रांची जूस सेंटर के मालिक को आपत्ति थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि मुकेश और रोहन से दोनों अपराधियों ने पहले बातचीत की और फिर दोनों को गोली मार दी। चतरा जिले के रहने वाले दो भाई दिनेश साव और मुकेश साव 20 साल से राजधानी के मोरहाबादी मैदान में जूस काउंटर लगा कर अपना व्यवसाय कर रहे थे।
मुंबई जूस एंड शेक के नाम से मोरहाबादी मैदान में दिनेश और मुकेश के तीन काउंटर हैं। दिनेश और मुकेश ने नगर निगम से रजिस्ट्रेशन करवाया और अपनी जूस की दुकानों को स्थायी कर लिया। वहीं लाख कोशिशों के बावजूद अशोक और धर्मेंद्र की दुकान मोरहाबादी मैदान में नहीं लग पायी। अशोक को लगता था कि मुकेश और दिनेश की वजह से उसका जूस काउंटर मोरहाबादी मैदान में नहीं लग पा रहा है। इसी वजह से वह दोनों भाइयों से दुश्मनी पाल रखा था, हाल के दिनों में दिनेश और मुकेश ने एक और नया काउंटर खोल लिया था, जिसे लेकर अशोक और धर्मेंद्र उसे धमकी भी दे रहे थे।
इस दोहरे हत्याकांड में मारे गये मुकेश के भाई ने बयान दिया है कि एक जुलाई को लालपुर थाना को शिकायत दी गयी थी। जिसमें उन्होंने उनको मिल रही धमकी और जान का खतरा होने की जानकारी पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में लालपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी ममता कुमारी और मोरहाबादी टीओपी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था.