BERMO : डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन ने छाई ट्रांसपोर्टिंग की समस्या से निजात पाने की दिशा में पहल करते हुए रेल रैक से छाई ट्रांसपोर्टिंग का कार्य आरंभ कर दिया गया है. बुधवार को पावर प्लांट के डिस्मेल्टिंग वाले रेलवे साईट के यार्ड से छाई लदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर, पश्चिम बंगाल के संगरेल स्थित गुडस् यार्ड भेजा गया.
रात्रि लगभग 1:00 बजे डीवीसी के चीफ जीएम सह एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, जीएम ऐश मैनेजमेंट सिस्टम राजेश विश्वास, जीएम एचआर एए कुजूर ने झंडी दिखाकर छाई लदे 58 रैक वाले रेल को संगरेल के लिए रवाना किया. बोकारो थर्मल से उक्त रेल रैक से छाई ले जाने का कार्य आरपी इंटरप्राईजेज को दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : चर्चित सोमा मुंडा हत्याकांड में खूंटी पुलिस का खुलासा सुनियोजित साजिश के तहत की गई थी पड़हा राजा की हत्या
सड़क मार्ग से भी ढुलाई जारी रहेगी
संगरेल गुडस् यार्ड में छाई अनलोड के बाद उसे सड़क मार्ग से जरुरत वाले स्थानों पर भेजा जाएगा. एचओपी ने पूछे जाने पर बताया कि बतौर ट्रायल रेल रैक से छाई भेजने का कार्य आरंभ किया गया है. रेल रैक से छाई ढुलाई का असर रोड से छाई ढुलाई के कार्य पर नहीं पड़ेगा और रोड से भी छाई ढुलाई का कार्य जारी रहेगा. कहा कि एक रैक से साढ़े तीन से चार हजार एमटी छाई भेजा जाएगा.
आगे और क्षमता बढ़ाई जाएगी
आरपी इंटरप्राईजेज के सीईओ तपन ने पूछे जाने पर कहा कि कंपनी रेल रैक से वर्तमान में प्रतिमाह पंद्रह रैक छाई ले जाने का कार्य करेगी. सब ठीक रहा तो आगे इसे और भी बढ़ाया जाएगा. कहा कि 58 रैक वाले रेल से छाई संगरेल ले जाया गया है जो कि गुरुवार को संगरेल पहुंचेगा. मौके पर डीवीसी के वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी, आदर्श मधुप, कंस्ट्रक्शन हेड देव प्रसाद खां, सूरज कुमार तिवारी सहित कई इंजीनियर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : नगर निकाय (चास नगर निगम एवं फुसरो नगर परिषद) चुनाव को लेकर उपायुक्त ने की निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक
