L19/Dhanbad : जिला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ है. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार और बागसुमा पंचायत के मुखिया निमाई महतो के बीच पंचायत सचिव के तबादले को लेकर बहस हुई, वहीं अंचल कार्यालय में आजसू नेता शफीक आलम ने अंचल अधिकारी के गेट के बाहर काफी संख्या में रैयतों के भीड़ रहने के बावजूद अंचल अधिकारी द्वारा अपने कक्ष में नेताओं के साथ बैठक करने को लेकर बवाल खड़ा किया.
शुक्रवार 21 जुलाई, 2023 को बागसुमा पंचायत के मुखिया निमाई महतो अपने पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलने आये थे. बीडीओ से मिलकर पंचायत सचिव जसीम अख्तर (जनसेवक) को जनहित में वहां से हटाने की मांग कर रहे थे. मुखिया का कहना था कि पिछले छह माह से उन्हें हटाने की मांग की जा रही है. प्रमुख समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने पंचायत सचिव को तत्काल हटाने को कहा है. फिर भी क्यों नहीं हटाया जा रहा है.
यह सुनकर बीडीओ ने जवाब दिया. मनमर्जी का पंचायत सचिव नहीं दिया जाएगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हुई और बीडीओ ने पंचायत के मुखिया को तमीज से बात करने की हिदायत देकर कार्यालय से बाहर जाने को कह दिया. इसके बाद फिर तो दोनों के बीच में जमकर हलाबोल हुआ. इसको लेकर मुखिया ने कहा कि पंचायत के विकास का दायित्व उन पर है. पंचायत सचिव काम नहीं करेगा, तो उसे हटाने के लिए कहा ही जाएगा. बीडीओ अगर नहीं सुनेंगे, तो उपायुक्त से मिला जाएगा. मुखिया ने यह भी कहा कि बीडीओ ने उनके एवं साथ में गए पंचायत के प्रतिनिधियों से अच्छा व्यवहार नहीं किया है.
बता दें कि शुक्रवार को अंचल कार्यालय का मुख्यालय दिवस था. अंचल अधिकारी के गेट के बाहर काफी संख्या में रैयतों की भीड़ थी. घंटों से लोग अंचल अधिकारी रामजी वर्मा से मिलकर अपनी समस्या रखने के लिए लाइन में खड़े थे. बावजूद अंचल अधिकारी रैयतों से नहीं मिल रहे थे. इसको लेकर आजसू के केंद्र समिति सदस्य शफीक आलम ने बवाल काटा. उन्होंने जमकर हंगामा खड़ा किया और अंचलाधिकारी कक्ष में घुसकर कहा कि प्रशासनिक अधिकारी का इस तरह से व्यवहार सही नहीं है. अगर यही हाल रहा तो उग्र आंदोलन करेंगे।