L19/Ranchi : झारखंड के चार विश्वविद्यालयों में कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया राज्यपाल ने रद्द कर दी है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करते हुए नए सिरे से विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाने का आदेश दिया है । जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने यह फैसला लंबे समय तक सर्च कमेटी द्वारा सौंपे गए नामों के पैनल पर विचार करने के बाद लिया है। नियुक्ति के लिए सभी शर्तों को कोई भी अभ्यर्थी पूरा नहीं कर पा रहा था।
इसी के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। सर्च कमेटी की तरफ से सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय और नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में कुलपति तथा प्रतिकुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी थी।
प्रत्येक पद के लिए अभ्यर्थियों के इंटरेक्शन के बाद सर्च कमेटी ने तीन-तीन अभ्यर्थियों के नामों का पैनल राजभवन काफी पहले भेज दिया था, लेकिन राज्यपाल की उस पर स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी। इस बीच राज्यपाल ने कई कार्यक्रमों में ये भी कहा है कि कुलपतियों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।