L19/Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से कल 16 अक्टूबर को हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल 827 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके लिये शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार दोपहर 1 बजे से मोरहाबादी मैदान में समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के दौरान राज्य के हाईस्कूल में नियुक्ति के लिये चयनित 827 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा। इस नियुक्ति में सबसे ज्यादा (100) टीचरों की संख्या पश्चिमी सिंहभूम से है, वहीं, सबसे कम यानि 5-5 शिक्षक खूंटी व लोहरदगा जिला के हैं। वहीं, रांची के आठ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। गौरतलब है, इससे पहले इसी साल मई महीने में 3,469 हाइस्कूल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था।
‘जे गुरुजी ऐप’ भी होगा लॉन्च
इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा तैयार जे गुरुजी ऐप सरकारी स्कूल के बच्चों के लिये लॉन्च किया जायेगा। इस ऐप के जरिये सरकारी स्कूलों में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करायी जायेगी। इस ऐप को विद्यार्थियों की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है। ऐप में लॉगइन करने के लिए विद्यार्थियों को ‘स्टूडेंट आइडी’ दी जायेगी। लॉगइन करने के बाद विद्यार्थी जब चाहें, ऑनलाइन क्लास कर सकते हैं। ऐप में हर चैप्टर के अनुसार, प्रश्न भी दिये गये हैं, जिन्हें विद्यार्थी ऑनलाइन हल कर सकते हैं। प्रश्न का उत्तर गलत होने पर उसके सही उत्तर की जानकारी भी दी जायेगी। विद्यार्थी को बताया जायेगा कि सही उत्तर के लिए वे किताब के उक्त पन्ने को देखें। विद्यार्थी चाहें, तो ऑनलाइन क्लास को वीडियो के जरिये प्रश्नोत्तर को समझ सकते हैं।
ऐप पर कक्षा एक से 12वीं तक की सभी किताबें भी उपलब्ध रहेंगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा तैयार कराये गये करीब 2700 ऑनलाइन वीडियो के साथ-साथ एनसीआरटी द्वारा तैयार कराये गये कक्षा संचालन का वीडियो भी ऐप पर उपलब्ध रहेगा। ऐप पर विद्यार्थी की पढ़ाई के अनुरूप उन्हें राज्य स्तर पर रैंक भी दिया जायेगा।