L19/Chatra : चतरा के डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में सोमवार को कुछ छात्रों के बीच मारपीट शुरु हो गयी। इसके बाद दोनों पक्षों के छात्रों द्वारा कुछ बाहरी व असामाजिक तत्वों का सहारा लिया गया। असामाजिक तत्वों ने स्कूल पहुंच कर कैंपस के अंदर ही मारपीट शुरु कर दी, जिससे कई बच्चे घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया।
वहीं, घटना की पूरी जानकारी पुलिस को भी दी गयी। जानकारी मिलने पर डीईओ, पुलिस अवर निरीक्षक समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले पर काबू पाने की कोशिश की गयी। इसी के साथ सभी बच्चों को अपने अपने कक्षाओं में भेज दिया गया। मौके पर सभी पुलिस पदाधिकारियों ने क्लासरूम का भ्रमण किया और बच्चों को मारपीट में न उलझने की सलाह दी। साथ ही स्कूल में मोबाइल न लाने की भी सलाह दी।
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही
इस स्कूल में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के लिये बच्चे एडमिशन लेते हैं। मगर इस तरह की घटनायें होने के पीछे साफ है कि यह स्कूल प्रबंधन की लापरवाही है। घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। कैंपस के अंदर हुई मारपीट की खबर पूरे क्षेत्र तक में फैल गयी। कई बच्चे फाइटर, कड़ा, लाठी लिये हुए थे। ऐसे में स्कूल प्रबंधन की ओर से बरती गयी लापरवाही साफ झलकती है।
वहीं, जानकारी ये भी मिली है कि इस स्कूल से लगातार मारपीट की घटनायें होती रहती हैं, जिससे माहौल खराब हो रहा है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई लिखाई में भी देखने को मिल रहा है। स्कूल में 15 दिनों से बच्चों को तनाव में देखा जा रहा था। 3 अक्टूबर को भी स्कूल की छुट्टी के समय में भी बच्चों के बीच मारपीट शुरु हो गयी थी। इसमें कई बच्चे घायल भी हुए थे। अगले दिन 4 अक्टूबर को इसे लेकर स्कूल के प्रिंसिपल को आवेदन भी दिया गया था। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिये बच्चों में मनोबल बढ़ता जा रहा है। यही नहीं, शिक्षक जब बच्चों को आपस में मारपीट करने से मना करते हैं, तो उन्हें भी धमका और अभद्र व्यवहार किया जाता है, जिससे शिक्षक भी परेशान हैं।