L19 DESK : रांची जिला के मांडर प्रखंड में एक साथ चार मंदिरों में तोड़फोड़ का मामला सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है। घटना मांडर प्रखंड की है। जहां प्रतिमाओं को खंडित किये जाने की सूचना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। बताया जा रहा है कि राजधानी रांची के मांडर के मुड़मा में चार मंदिरों में भगवान की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया है।
बता दे की सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इसकी खबर मिली, लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतर गए। लोगों ने सुबह ही एनएच-75 को जाम कर दिया। सड़क जाम करने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं। महिला और बच्चे सड़क पर बैठ गए हैं। दो बांस को जोड़कर एनएच पर आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। महिला और बच्चे जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
वही मांडर के सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर ने बताया कि इस घटना से ग्रामीणों में काफी गुस्सा और आक्रोश है। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और राजमार्ग को खाली कर देने की अपील की है। सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे सड़क को खाली कर दें। मूर्तियों को खंडित करने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल किया गया है। ग्रामीणों ने तीन जगह एनएच को जाम कर दिया है और बीच सड़क पर बैठ गए हैं। इसकी वजह से वाहनों का आना-जाना पूरी तरह ठप हो गया है। बुढ़मू में भी लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। रांची के एसडीओ दीपक दुबे और ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो भी ग्रामीणों को समझा-बुझाकर एनएच को खाली कराने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीण एसपी ने कहा कि मंदिरों में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की घटना की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया जाएगा. दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।