L19 DESK : अनिल टाईगर की हत्या के बाद अब उनके करीबी और भाजपा नेता राजकुमार महतो को भी जान का खतरा है. उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. दरअसल, भाजपा नेता अनिल टाईगर की हत्या के बाद हुए विरोध प्रदर्शन को लोकतंत्र-19 ने कवर किया था और यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में बहुत से कमेंट्स आये, इनमें से एक कमेंट धमकी से भरा था, जिसमें लिखा था ज़मीन दलाल था, मारा गया, अब राजकुमार महतो की बारी है. ये कमेंट theinfotech7423 नाम के यूज़र ने किया है.
वहीं, इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए राजकुमार महतो ने इसके खिलाफ कांके थाना में सनहा दर्ज कराया है. उन्होंने थाने में दिये आवेदन में लिखा है कि चूंकि मैं अनिल टाईगर के साथ हमेशा रहता था, इसलिये मुझे डर है कि अपराध कर्मी द्वारा मेरे एवं मेरे परिवार के ऊपर हमला किया जा सकता है. लोकतंत्र-19 न्यूज़ चैनल पर धमकी भरा कमेंट आया, जिसमें लिखा गया, ज़मीन दलाल था मारा गया, अब राजकुमार महतो की बारी है. उन्होंने बताया है कि theinfotech7423 नाम के जिस यूज़र ने यह धमकी दी है, उसका नाम बी के सिंह है. राजकुमार महतो ने थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि इस संबंध में सनहा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाये.