
L19 DESK : झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने प्रश्नकाल का प्रसारण कुछ देर के लिए बुधवार को बंद करा दिया । जब झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम पेसा एक्ट से संबंधित सवाल पूछ रहे थे और उन्होंने यह पूछा कि पेसा एक्ट के तहत नियमावली बना इसे राज्य में लागू करने का मामला उठाया । स्पीकर ने प्रोसिडिंग का प्रसारण बन्द करवा दिया । लोबिन हेम्ब्रम ने प्रसारण बन्द करने पर आपत्ति जताई. स्पीकर ने कहा सदन का नजारा तो आप देख रहे है इसलिए प्रसारण बन्द किया गया
लोबिन ने कहा मेरे साथ भेदभाव हो रहा है. जब तक प्रसारण नही शुरू होगा सवाल नही करूंगा. इसके बाद स्पीकर ने प्रसारण शुरू करवाया
