Littipara : लिट्टीपाड़ा-अमडापाड़ा मुख्य सड़क पर सुरजबेड़ा गांव के समीप सोमवार को सड़क पार करने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य सड़क जाम कर दिया.
सूचना पर बीपीआरओ कमल पहाड़िया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास, पूर्व मुखिया सिलवान किस्कू एवं एएसआई अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. मृतक सुरजबेड़ा वरु टोला निवासी मुंशी मरांडी का पुत्र सिमोन मरांडी बताया गया है, जो अन्य बच्चों के साथ स्नान कर घर लौट रहा था.
ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया है.
