L19/Ranchi : स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर दोपहर बाद सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद हो गये। 11 बजे के बाद मंत्रिमंडल समन्वय और निगरानी विभाग ने दो दिवसीय राजकीय शोक के साथ-साथ छह अप्रैल को अवकाश की घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री के निधन की खबर राज्य भर में तेजी से फैली, सहसा किसी को विश्वास नहीं हुआ कि कल तक लोगों और अन्य की बातों को रखनेवाले नेता हमारे बीच नहीं रहे। इसको लेकर प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस, सभी जिला समाहरणालय और सुबह में खोले गये माध्यमिक, प्रारंभिक और उच्च विद्यालय में छुट्टी कर दी गयी।
सरकार की तरफ से राज्य भर में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है। इसको लेकर आज होनेवाली कैबिनेट और अन्य बैठकों को भी स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार सात अप्रैल को राजकीय सम्मान के साथ शिक्षा मंत्री का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जायेगा। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर रांची लाया जायेगा। रांची में झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय कार्यालय में दिवंगत नेता के पार्थीव शरीर को कुछ देर रखा जायेगा। इसके अलावा विधानसभा परिसर में भी स्वर्गीय जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा जायेगा।