L19 DESK: झारखंड के पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने रातु प्रखंड उपाध्यक्ष भूपल साव की जघन्य हत्या पर गहरा दुःख और रोष जताया है. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में लगातार राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं, लेकिन राज्य सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा.
उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त है और उधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चैन की बंशी बजाने में व्यस्त हैं. सुदेश महतो ने कहा कि या तो मुख्यमंत्री अपराधियों की चुनौती स्वीकार कर कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारें या फिर पद से इस्तीफा दें.