L19 DESK : छठी झारखंड विधानसभा के पहले सत्र के तीसरे तीन मांडू से आजसू पार्टी के विधायक निर्नल महतो उर्फ तिवारी महतो धरने पर बैठ गए. निर्मल महतो अपने हाथ में पोस्टर लिए जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
आपको बता दें कि बीते कल ही परीक्षा रद्द कराने को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की गई है, जिसको लेकर आजसू विधायक काफी आक्रोशित हैं. निर्मल महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार छात्रों के प्रति असंवेदनशील है.
आजसू नेता ने कहा कि सरकार को यह परीक्षा तुरंत रद्द करना चाहिए और छात्रों से बात करनी चाहिए. सरकार अगर यह परीक्षा रद्द नहीं करती है तो राज्य जलेगा और इसकी जिम्मेदार हेमंत सरकार होगी. आगे उन्होंने इस परीक्षा की सीबीआई जांच की भी मांग की है.