L-19 Desk : झारखंड सरकार की नवनियुक्त मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) ने आज यानी 7 दिसंबर को दिशोम गुरु शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की है. इस दौरान शिल्पी ने दोनों से आशीर्वाद प्राप्त किया.
शिबू सोरेन ने दिया ये आशीर्वाद
दरअसल, इस मुलाकात के दौरान सोरेन दंपति ने शिल्पी नेहा तिर्की को राज्य के लोगों की खुशी और उनके हित में समर्पित होकर काम करने को कहा है.
शिबू सोरेन बेहद अनुभवी, उनका आशीर्वाद हमेशा बहुमूल्य : शिल्पी
सोरेन दंपति से मुलाकात करने के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड अलग प्रदेश के निर्माता हैं शिबू सोरेन. वों झारखंड की हर जरूरत तथा आकांक्षाओं को गहराई तक समझते हैं. शिबू सोरेन और रूपी सोरेन द्वारा उन्हें दिया गया आशीर्वाद, उनके लिए हमेशा बहुमूल्य है. यह आशीर्वाद उनके दिल-दिमाग में हमेशा धरोहर के रूप में सुरक्षित और संरक्षित रहेगा. शिल्पी ने कहा कि वह हर मुमकिन कोशिश करेगी ताकि उन्हें मिली जिम्मेदारी वो सही से निभा सके.