L19/DESK : रांची विवि ने अपने सभी कांस्टीट्यूएंट और एफिलिएटिड कॉलेज के ग्रेजुएशन कोर्स में नामांकन लेने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है बताते चलें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री के निर्देश और उच्च शिक्षा विभाग के ओर से जारी चिट्ठी के बाद अब तक नामांकन को लेकर गतिरोध चल रहा था, जिस पर रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने विराम लगा दिया है। दरअसल विभाग की ओर से चिट्ठी जारी होने के बाद रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के बीच इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि नामांकन कैसे लेना है? ज्ञात हो कि विवि प्रशासन की ओर से किसी तरह की अधिकारिक चिट्ठी जारी नहीं की गई थी,अब इस चिट्ठी के जारी हो जाने के साथी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जा रही है।
रांची विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया चांसलर पोर्टल के माध्यम से होगी,इसमें सामान्य स्नातक कोर्स में आवेदन कर सकते हैं। वोकेशनल और सेल्फ फिनांस कोर्स में इस माध्यम से नामांकन नहीं होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार चांसलर पोर्टल से कॉलेजों में नामांकन के लिए 18 जुलाई से 8 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। सभी कॉलेज सेलेक्शन लिस्ट 14 अगस्त को जारी करेंगे।अडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ एडमिशन 24 अगस्त तक लिए जा सकेंगे। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने सीयूईटी की परीक्षा दी है उसके स्कोर के आधार पर भी आवेदन कर सकते हैं, वहीं जिन्होंने सीयूइटी परीक्षा नहीं दी है वह 12वीं के आधार पर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विवि प्रशासन के द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर सीट खाली रह जाता है तो एडमिशन का मौका फिर से मिल सकता है। रांची विश्वविद्यालय ने कॉलेज के स्टूडेंट से कहा है कि वह एक से अधिक सब्जेक्ट और एक से अधिक कॉलेज का चयन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस के रूप में जेनरल और ओबीसी कैंडिडेट को 500 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट को 400 रुपये देने होंगे। एडमिशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। जो चांसलर पोर्टल और कॉलेज की फीस स्ट्रक्चर के अनुसार होगा। डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई को लेकर चल रहा असमंजस की स्थिति में 29 जून को सीएम हेमंत सोरेन ने विराम लगा दिया था। उन्होंने डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई जारी रखने का आदेश दिया था। लेकिन उच्च शिक्षा विभाग को इसका आदेश जारी करने में 14 दिन लग गए। गुरुवार को विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद से राज्य भर के डिग्री कॉलेजों में इंटर एडमिशन शुरू हो गया। केवल रांची यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में असमंजस की स्थिति थी।
बताते चले कि इस वर्ष झारखंड अकेडमी काउंसिल की मैट्रिक परीक्षा में चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल रहे हैं। इन विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट में नामांकन लेने में समस्या आ रही थी, इसी वजह से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अंगीभूत एवं डिग्री संबद्ध कॉलेजों में इंटरमीडिएट में विद्यार्थियों का नामांकन और पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया। जिसका आदेश आज जारी हुआ है। नयी शिक्षा नीति में नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई को एक साथ रखा गया है जबकि, कॉलेजों में इंटर की 11वीं व 12वीं की पढ़ाई होती है। नयी शिक्षा नीति के तहत राज्य के इंटर कॉलेजों में नौवीं से पढ़ाई शुरू करने व कॉलेजों का नाम बदलने की तैयारी हो रही है। जिन कॉलेजों में डिग्री व इंटर की पढ़ाई एक साथ हो रही है, वहां इस प्रावधान को लागू नहीं किया जा सकता है।