L19 DESK : शरद पवार के एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे देने के बाद अब एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र आव्हाड ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जितेंद्र आव्हाड ने शरद पवार के इस्तीफा वापस ना लेने पर अपना पद छोड़ा है। जितेंद्र आव्हाड का कहना है कि वह शरद पवार के बिना पद पर नहीं रहेंगे। पद से इस्तीफा देने के बाद जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ‘मैंने राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है और शरद पवार को भेजा है। ठाणे एनसीपी के सभी पदाधिकारियों ने भी अपने पद छोड़ दिए हैं। जितेंद्र आव्हाड को शरद पवार के बेहद करीबी और भरोसेमंद नेताओं में गिना जाता है। वह सुप्रिया सुले से भी अच्छे संबंध रखते हैं।
माना जा रहा है कि अजित पवार खेमे पर दबाव बनाने के लिए शरद पवार के बाद दूसरे नेताओं के भी इस्तीफों का दांव चला जा रहा है। इस बीच मुंबई के यशवंत राव ऑडिटोरियम में एनसीपी की मीटिंग चल रही है। इस बैठक में सुप्रिया सुले, अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल जैसे नेता मौजूद हैं और शरद पवार के साथ वार्ता चल रही है। मीटिंग में पहुंचने से पहले अजित पवार ने अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा कि मैं नहीं बनूंगा। उन्होंने कहा कि इस बात का सवाल ही नहीं उठता है। यदि मुझे अध्यक्ष बनने को कहा भी जाएगा तो मैं इससे इनकार कर दूंगा। माना जा रहा है कि अजित पवार खुद अध्यक्ष बनने की बजाय अपने किसी करीब जैसे प्रफुल्ल पटेल को अध्यक्ष बनवा सकते हैं। वह खुद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं।