L19 DESK : राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में पिछले कुछ दिनों से वर्षा से जहां तापमान में कमी दर्ज की गई वहीं धूप खिलने के साथ ही गर्मी में इजाफा देखने को मिल रहा है। पूरे राज्य में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया है कि राज्य में अगले 5 दिनों तक मौसम साफ रहेगा। तेज धूप रहेगी और गर्मी का असर बढ़ेगा और दो से तीन डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
हालांकि, कुछ हिस्सों में नमी के वजह से दोपहर के बाद हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग केंद्र रांची ने यह भी बताया है कि पांचवें दिन राजधानी में एक बार मेघ गर्जन के साथ तेज वर्षा हो सकती है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मौसम ने राज्यभर में करवट ले ली है और इस बीच राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में तेज हवा, आंधी और वज्रपात के साथ वर्षा भी हुई। इस बारिश से राज्यवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत दी है।
राज्य की कुछ हिस्सों मे हल्की बारिश हो सकती है
मौसम विभाग ने बताया है कि 6 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां और मध्य हिस्से यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के पूर्वानुमान हैं। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राजधानी में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री जबकि न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम लोगों को कर रहा बीमार
मौसम में लगातार हो उतार चढ़ाव से मौसमी बीमारियों का असर भी बढ़ गया है। लोग कई बीमारियों की चपेट में आ रहें हैं। अलग-अलग समस्याएं मसलन सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ से संक्रमित लोगों की संख्या में अचानक इजाफा हुई है। रिम्स और सदर अस्पताल के ओपीडी में पिछले 20 दिन की अपेक्षा मौसम के बदलाव होने से अचानक बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में 40 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई ।
कुछ ऐसा रहेगा तापमान
- 06 अप्रैल – अधिकतम 35 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस।
- 07 अप्रैल – अधिकतम 35 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस।
- 08 अप्रैल – अधिकतम 35 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस।