L19 DESK : छठी झारखंड विधानसभा के पहले सत्र का पहला दिन खत्म हो गया है. पहले दिन राज्य के नवनिर्वाचित 81 विधायकों में से 80 विधायकों ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी को छोड़कर सभी विधायकों का शपथ ग्रहण हो गया है. शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल यानी 10 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
सबसे पहले हेमंत सोरेन ने ली शपथ
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले राज्य के मुख्यमंत्री और बरहेट विधायक हेमंत सोरेन ने शपथ ली. फिर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने शपथ ली. सभी मंत्रियों के बाद फिर विधायकों को बारी-बारी से शपथ दिलाई गई.
11 को होगा राज्यपाल का अभिभाषण
छठी झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा. वहीं, सत्र के तीसरे दिन यानी 11 दिसंबर को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का भाषण होगा. वो सुबह 11 बजे अपना अभिभाषण शुरू करेंगे.