L19 West Singhbhum : समाज में फैली भ्रांतियाँ को दूर करने के उद्देश्य से आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने नोवामुंडी प्रखंड के ताड़ेया ग्राम में नुक्कड़ सभा किया । ग्रामीण मुण्डा श्री कुसो केराई की अगुवाई में डायन प्रथा,जादू-टोना,डायन-बिसाही जैसे आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया गया । टोना-टोटका के शिकार तथा ओझा-गुनी जैसे विसंगतियों को लेकर सामाजिक जागरूकता की टीम ने ग्रामीणों को जागरूक किया और झारखंड डायन प्रतिषेध अधिनियम के प्रति सचेत किया ।
आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने लोगों को जानकारी दिया कि सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से अपनी भाषा-संस्कृति के प्रति सामाजिक प्रेम बढ़ाया जा रहा है । समाज के विकास और उत्थान में योगदान हेतु आदिवासी हो समाज महासभा की सदस्यता लें और विभिन्न स्तर के कमिटियों के पद में रहकर रोजगार,शिक्षा,स्वास्थ्य और समाज कल्याण के लिए सहयोग दें । झारखंड प्रदेश के सचिव श्री शंकर चातोम्बा ने जानकारी दिया कि कोल्हान प्रमंडल में मानकी-मुण्डा का पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था कायम है । जो हो समाज की कस्टमरी लॉ के अनुसार व रुढ़ि जन्य एवं प्रथा के तहत गाईडेड है । यहाँ बाहरी तत्वों को पनपने देने से सामाजिक,सांस्कृतिक,धार्मिक और ऐतिहासिक अतिक्रमण हो रहा है । ग्रामीण बाहरी और मूल आदिवासियों की गतिविधियों पर नजर रखें और समाज के लोगों को सावधान करने में सामाजिक संगठन का साथ दें ।
इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अनुमंडल अध्यक्ष बलराम लागुरी,प्रखंड अध्यक्ष बुधराम चांपिया,सदस्य बलदेव केराई,मोरनसिंह केराई,चंद्रमोहन चातोम्बा,बिक्रम सिधु,अरूण बोबोंगा,मुंडा बबलु केराई,मुंडा चंद्रमोहन सिरका,सहायक मुंडा मिलु पुरती,कांडे केराई,मनोज केराई,अमरनाथ केराई,मंगलसिंह केराई,कृष्णा केराई,डुरसु केराई,गुलिया केराई,बिरसिंह केराई,टोटका केराई,डोमडेया केराई आदि लोग मौजूद थे ।