L19 DESK : बीजेपी विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने साहेबगंज के दाहू यादव के मामले में झारखंड पुलिस पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही उसके खिलाफ ED में शिकायत करने और गवाही देने वाली एक महिला की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है।
सोशल मीडिया के जरिये इसे साझा करते हुए कहा है कि सूत्र बताते हैं कि गैंग्स ऑफ साहिबगंज गिरोह का मेम्बर अपराधी दाहू यादव को पुलिस नहीं पकड़ रही है। इसका कारण है कि उसके पकड़े जाने पर वह मुंह खोलकर प्रवर्तन निदेशालय को वहां के सरग़ना पंकज मिश्रा समेत लूट के सारे सरकारी-ग़ैर सरकारी हिस्सेदारों के बारे में सबकुछ बता दे देगा। इसके लिए दाहू ने पुलिस को चेतावनी तक दे रखी है।
दाहू की चेतावनी से पुलिस और प्रशासन के उन अफ़सरों की साँस फूल रही है जो दाहू के अपराध और काली कमाई के हिस्सेदार रहे हैं। बाबूलाल के मुताबिक यही वजह है कि पुलिस ने दाहू के कुर्की-ज़ब्ती की सिर्फ़ ख़ानापूर्ति की। उसके व्हाइट हाउस, होटल और उसके क़ब्ज़े वाले विवादित मकानों समेत उसके दूसरे सम्पत्तियों को हाथ तक नहीं लगाया है।
दूसरी ओर पुलिस की मदद से दाहू उन लोगों को परेशान कर रहा है, जो उसके ख़िलाफ़ ईडी के गवाह हैं या गवाहों को साथ दे रहें है। बाबूलाल मरांडी के मुताबिक उन्हें बताया गया है कि स्वीटी पैलेस के मामले में दाहू के ख़िलाफ़ ईडी में शिकायत करने वाली महिला के एक सहयोगी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
महिला पर ईडी में दी गई गवाही से मुकरने वर्ना जान से मार देने की धमकी मिल रही है। इस मामले में झारखंड पुलिस के डीजीपी और इडी को संज्ञान लेने की भी अपील बाबूलाल ने की है। गृह मंत्रालय को भी टैग करते इस पर ध्यान देने को कहा है।