L19 : रामगढ़ उप चुनाव में आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी अब तक की गिनती में आगे चल रही है. सातवें दौर की गिनती के बाद सुनीता चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्व्नद्वी से 34 हजार से अधिक मतों से आगे थी. रामगढ़ कालेज स्थित मतगणना केंद्र में 40 टेबुलों में गिनती हो रही है.
सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हुई. अब तक के सभी दौरों में सुनीता चौधरी अपने नजदीकी मुकाबलेवाले कैंडीडेट कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही है. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक आजसू के खाते में 57.91 फीसदी मतदाताओं के वोट मिलने की बातें कही जा रही है.
वहीं कांग्रेस के बजरंग महतो के पक्ष में 31.16 फीसदी लोगों ने मत दिये हैं. अन्य को 10.6 फीसदी मतदान मिले हैं. चुनाव आयोग आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी को चुनावों के रूझानों में बढ़त बनाते हुए दिखा रहा है.