
L19/West Singhbhum : मनोहरपुर प्रखंड के डिंबुली पंचायत के गोप टोला में चक्रधरपुर के ग्रामीण कार्य विकास विभाग के लेखा लिपिक सरोज कुमार को एसीबी की टीम ने एक लाख चालीस हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र मांझी चौक से मदन गोप के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य के लिए एग्रीमेंट के एवज में 1 लाख 40 हजार रुपये रिश्वत ठेकेदार से मांगी थी। एसीबी की टीम उसे अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले गई।
