L19 DESK : रांची जिले के नामकुम थाना के दरोगा को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. मिली जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने दरोगा को गिरफ्तार किया है. वहीं, दारोगा का नाम चंद्रदीप प्रसाद (ChandraDeep Prasad) बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि चंद्रदीप प्रसाद, केस मैनेज के नाम पर पीड़ित से 30 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था. रिश्वत मांगने की शिकायत पीड़ित ने एसीबी को की, जिसके बाद शुक्रवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है.