L19/Ranchi : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की ओर से मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया। इस घेराव और धरना प्रदर्शन का कारण मुख्य विषय सत्र 2017-20 एवं 2018-21 के विद्यार्थीयो को केवल एक ही जेनरिक पेपर दिया जाना था। इसके वजह से विद्यार्थी पीजीटी जैसी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
अभाविप के अनुसार, विद्यार्थी बीते कई महीनों से विवि का चक्कर लगा रहे हैं, मगर इसे लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी। इससे आक्रोशित होकर छात्रों ने मंगलवार को कुलपति कक्ष का तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस संबंध में जिला संयोजक प्रेम प्रतीक ने समस्या के त्वरित समाधान की मांग की। वहीं, अभाविप, राँची के मंत्री रोहित शेखर ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि बीते दो महीनों में लगभग चार बार इस विषय से विश्वविद्यालय को अवगत कराया गया है। मगर इसपर कोई सुनवाई नहीं की गई थी। अगर आज भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो अभाविप के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर यहाँ भैंस बांधने का कार्य करेंगे और उसके आगे बिन भी बजायेंगे।
इसके मद्देनज़र विश्वविद्यालय की ओर से जल्द से जल्द आधिकारिक नोटिफिकेशन और मई माह में परीक्षा को ले कर मंज़ूरी देने का आश्वाशन दिया गया।
मौके पर विवि संयोजक सिवेंद्र सौरव, महानगर संगठन मंत्री अभिनव जीत, रिपुंजय धर दूबे, अमर सिंह, आनंद कुमार, सत्यम मिश्रा, मोहित पाठक, हर्ष राज, अभिषेक, संजना, गुंजन सिंह, राज कुमार, सैलेश टोप्पो, अभिषेक, सुजल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित रहे।