L19 DESK : जैक 10वीं के हिंदी और साइंस का पेपर लीक हुआ है. पेपर लीक होने के बाद दोनों ही विषयों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. अब ये दोनों परीक्षा की नई तारीख फिर से जारी की जाएगी. इसी बीच अबुआ अधिकार मंच के अभिषेक शुक्ला ने मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए सीबीआई जांच एवं दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने कहा कि पहले जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हुए और अब मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होना झारखंड की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. यह उन मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय है जो पूरे वर्ष मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करते हैं.
शुक्ला ने मांग की कि प्रश्न पत्र लीक करने वालों की पहचान कर निष्पक्ष जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाए, चाहे वे आम लोग हों या जैक से जुड़े अधिकारी ताकि राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर जनता का भरोसा कायम रहे.