L19/Ranchi : JAC ( झारखंड एकेडमिक काउंसिल) द्वारा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी । इस साल मैट्रिक व इंटर के परीक्षा में करीब 8 लाख विद्यार्थी होंगे ।इसमे मैट्रिक के 4.5 लाख और इंटर के 3.50 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे । इसके लिए राज्य भर में लगभग 1400 परीक्षा केंद्र बनाये गये । रांची में कुल 159 इग्जाम सेंटर बनाये गये । इनमें मैट्रिक के लिए 102 और इंटर के लिए 57 इग्जाम सेंटर सम्मिलित है । रांची के लगभग 82000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे । इस साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका दोनों में होगी । दोनो परीक्षाएं 40-40 नंबर की रहेगी । बाकी 20 नंबर का प्रैक्टिकल होगा ।
दो शिफ्ट में ली जाएगी परीक्षा
पहले शिफ्ट में मैट्रिक की परीक्षा होगी । वहीं दूसरे शिफ्ट में इंटर की परीक्षा ली जाएगी । मैट्रिक की परीक्षा 14 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक होगी । इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रैल तक होगा । पहले शिफ्ट की परीक्षा 9:45 बजे से 1: 5 बजे तक होगी । इंटर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5: 20 बजे तक होगी । छात्र-छात्राओं को लिखने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा । बाकी 15 से 20 मिनट का समय प्रश्न पढ़ने के लिए मिलेगा ।
24 मार्च को होने वाली परीक्षा में बदलाव
पहले से तय 24 मार्च की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है । 24 मार्च को होने वाली मैट्रिक की परीक्षा अब 25 मार्च को ली जाएगी । वहीं इंटर की परीक्षा 5 अप्रैल को होगी । राज्य में सरहुल को लेकर इस तारीख में बदलाव किया गया है ।