L19 DESK : सोशल मीडिया पर बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इसे लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को जब इस बात का पता चला तो एक टीम तैयार की गयी, और तत्काल कार्रवाई करते हुए उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया अकाउंट पर शख्स ने पीएम मोदी समेत हिंदू धर्म के देवी देवताओं को लेकर भद्दा पोस्ट किया था। जब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, तब हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों में आक्रोश पैदा हुआ। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए शख्स के घर पर देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को युवक के फोन से सोशल मीडिया पर अनेकों भड़काऊ पोस्ट मिले हैं। इनमें पीएम मोदी सहित हिंदू धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की गयी है। इसे अंजाम देने वाले शख्स की पहचान जिले के सकरा थाना क्षेत्र के दरधा गांव निवासी मो आकिब के तौर पर हुई है।
इसे लेकर डीएसपी ने कहा कि युवक पर सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना या किसी के खिलाफ भद्दी टिप्पणी कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले को पुलिस नहीं बख्शेगी। वहीं, उन्होंने बताया कि किसी भी तरह का भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके लिये सोशल मीडिया पर नजर बनी हुई है। गौरतलब है, फिलहाल शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है।