
L19/Ranchi : रांची के अरगोड़ा थाना में एक व्यक्ति की पिटाई करने का घटना सामने आया है। इसे लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा के नाम लिखे पत्र में बाबूलाल ने कहा है कि 15 जून को अरगोड़ा थाना में विनोद कुमार सिन्हा नाम के व्यक्ति को बेरहमी से पीटा गया है। विनोद न तो अपराधी है और न उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह एक आम आदमी है, जो थाना में न्याय की आस लेकर गुहार लगाने गया था।
पुलिस वालों से कुछ सवाल पूछने पर उसे जमकर पिटाई कर दिया। बाबूलाल ने आयोग से आग्रह किया है कि तत्काल राज्य सरकार को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया जाए। अरगोड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार समेत अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल सेवा से बर्खास्त किया जाए। सरकार द्वारा मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई है, इसलिए सरकार को भी इस मामले में पार्टी बनाया जाए।
