Anchal Singh
RANCHI : राजधानी टुंढुल रिंग रोड पुल के पास एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक KIA Seltos कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी. हादसे में साइकिल सवार की जान बच गई, लेकिन कार को काफी नुकसान पहुंचा है.

इसे भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन ने बिना सुरक्षा व पूर्व सूचना के किया रांची शहर का औचक निरीक्षण
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दिल्ली नंबर की KIA Seltos (DL 3C CV 7999) तेज रफ्तार में रिंग रोड की ओर से आ रही थी. इसी दौरान अचानक सामने साइकिल सवार आ गया. चालक ने साइकिल सवार को बचाने के लिए तेज ब्रेक और स्टेयरिंग मोड़ दी, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और पुल से नीचे जा गिरा.
इसे भी पढ़ें : बोकारो DC अजय नाथ झा बोले – सड़कें और इमारतें भी खुशियां मनाने का हक रखती हैं
हादसे के तुरंत बाद कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
