L19 DESK : हाथियों का आतांक थमने का नाम नहीं ले रहा । गुरुवार देर रात चंदवा थाना क्षेत्र के मालहन पंचायत के एक ईंट भट्ठे में पहुंचकर देर रात हाथियों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को कुचल कर मार डाला। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर रात ईट भट्ठे में काम करने गए मजदूर फनु भुईंया एक छोटे से झोपड़ी में अपनी पत्नी और बेटी के साथ सोया हुआ था।
इस दौरान हाथियों के झुंड ने ईट भट्ठे पर हमला कर दिया। हाथियों ने फनु भुईंया, उसकी पत्नी बबीता देवी और 3 वर्षीय बेटी को कुचल दिया। इस बीच बाकी मजदूरों ने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई। एक मजदूर ने बताया कि हाथी अचानक से इट्ट भट्टे में या गए थे। हाथियों की संख्या 12 से अधिक थी। जब तक हम लोग समझ पाते तब तक हाथियों ने हमला कर दिया था। उसके बाद हाथी जंगल की ओर चले गए। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
हाथियों को भागने के लिए बाहर से टीम बुलाई जा रही है
इधऱ वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने कहा है कि मृतक के परिजनों को विभाग के द्वारा उचित मुआवजा राशि मिलेगा । अधिकारियों ने यह भी कहा कि हाथियों को भगाने के लिए बाहर से टीम बुलाई जा रही है।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पिछले महीने से लगातार हाथियों का आतंक जारी है। इसके बावजूद विभाग कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है। इस तरह तो लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे।