L19/Sahibganj : साहिबगंज में बढ़ते भ्रष्टाचार का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक तरफ इस क्षेत्र के सड़क को लेकर लोग आंदोलन का रुख़ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जो सड़क का निर्माण कराया जा रहा है उस सड़क में ही भ्रष्टाचार हो रहा है। आपको बता दें कि साहेबगज जिले के राजमहल नगर के अंतर्गत फुलवरिया के समीप PCC सड़क का निर्माण होना था। इसके निर्माण होने के एक महीने के अंदर ही ये सड़क पूरी तरीक़े से जर्जर हो जाती है। समझने वाली बात यह है कि आख़िर इस सड़क के निर्माण में कितना भ्रष्टाचार हुआ है, जो कि यह सड़क एक महीने तक भी नहीं चल पाई।
दूसरी ओर जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायी और जिनके घर के सामने से सड़क गुज़रती है, उस सड़क में गड्ढे हो जाते हैं। इसे लेकर आवाज़ उठाने पर मरम्मती भी कर दी जाती है। राजमहल नगर पंचायत के अंदर ही लोग एन एच 80 सड़क को लेकर आवाज़ उठा रहे हैं। इसे लेकर नगर पंचायत के पदाधिकारियों का कहना है कि यह नैशनल हाईवे का मामला है, जिसमें हम कुछ नहीं कर सकते। वहीं, नगर पंचायत के अंदर जिस सड़क का निर्माण कराया जाता है, वह सड़क एक महीने के अंदर ख़राब हो जाती है। इससे बड़ी विडंबना और इस क्षेत्र की क्या हो सकती है। धूलों से भरे इस शहर में इतने भ्रष्टाचार हुए हैं, जो आपको हर क़दम देखने को मिल सकती है।
इससे पहले भी अन्य मीडिया संस्थान द्वारा अनियमितता की बात उठाई गई थी, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई इसमें होती नहीं दिख रही है। हमारे द्वारा जुनियर इंजिनियर से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, पर उधर से कॉल रिसिव ही नहीं किया गया। फ़िलहाल, संबंधित पदाधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी गयी है।
रिपोर्ट : सन्नी कुमार