
L19/Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय, की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार रिम्स के रेडियोग्राफर मो अफसर अली को निलंबित कर दिया गया है। इन्हे हिरासत में लिये जाने की तिथि से निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही अफसर अली के विरूद्ध आरोप पत्र गठित करते हुए, अनुशासनिक कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है। झारखण्ड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2016 के कंडिका-9 (2) (क) में निहित प्रावधान के तहत यह निर्देश जारी किया गया है।
