
L19 : झारखंड की राजधानी रांची में दुनिया के विकासशील और विकसित देशों का संगठन, जी-20 समूह की बैठक दो और तीन मार्च को होगी. जी-20 के 60 डेलीगेट इस बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक को लेकर राज्य सरकार पूरी तनम्यता से कार्य कर रही है. शहर के प्रमुख सड़कों से जहां अतिक्रमण हटाया गया, वहीं शहर को साफ-सुथरा बनाने की मुहीम भी जारी है. जी- 20 की पहली बैठक सीसीएल के दरभंगा हाउस में होगी. इसके लिए रांची पहुंचनेवाले डेलीगेट्स के रहने की व्यवस्था होटल रेडिशन ब्लू और होटल बीएनआर चाणक्या में की गयी है. जिला प्रशासन ने जेएससीए प्रबंधन को किसी तरह की बुकिंग नहीं लेने का आदेश दिया है ताकि जरूरत पड़ने पर डेलीगेट के लिए प्रशासन इन कमरों का उपयोग कर सके. सभी डेलीगेट एक मार्च को रांची पहुंचेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उन्हें होटल रेडिशन ब्लू और होटल बीएनआर चाणक्या ले जायेगा. डेलीगेट की सुरक्षा के मद्देनजर इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. सड़क के किनारे, ऊंचे भवनों पर शस्त्रधारी पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. सभी डेलीगेट को हाई सिक्योरिटी में एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचाया जायेगा. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के स्तर से रांची पुलिस को एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और एसआइ के अलावा बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जायेंगे. इससे पहले आतंकवादी निरोधी दस्ते ने होटल रैडिसन ब्लू और बीएनआर चाणक्या में सुरक्षा के इंतजाम को लेकर अपनी एक्सरसाइज भी पूरी कर ली है.
